LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की नई पॉलिसी आती रहती है, इनमें से एक जीवन उमंग पालिसी है | हर रोज मात्र ₹44 जमा करके तकरीबन 28 लाख कमा सकते हैं |
'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद' भी स्लोगन देखते ही हम समझ जाते हैं कि यहां LIC भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी है। जिससे खुद की जिंदगी सुरक्षित व खुशहाल बना देती है।
1302 रुपये प्रति माह करना पड़ेगा इन्वेस्टमेंट
LIC जीवन उमंग पॉलिसी में आपको तकरीबन ₹28 लाख का फायदा होगा, जबकि इसके लिए आपको प्रति माह मात्र 1302 रुपये प्रीमियम भरना पड़ेगा। इस हिसाब से आपको प्रतिदिन ₹44 हुआ। मतलब एक साल में तकरीबन कुल ₹15298 जमा करना होगा। माना कि अगर इस पॉलिसी को 30 साल के लिए लेते हैं तो आप का कुल जमा राशि ₹4 लाख 58 हजार हुई जबकि कंपनी प्रति साल ₹40 हजार, मतलब यह हुआ कि प्रति माह तकरीबन 3200 से कुछ अधिक का हिसाब आपको रिटर्न होता रहेगा। इस प्रकार पॉलिसी धारक 30 से 100 साल के बीच 27 लाख 60 हजार प्राप्त कर लेगा।
दो लाख का जीवन बीमा भी फिक्स
इस पॉलिसी में हर साल ₹40000 के रिटर्न होने के बाद 2 लाख रुपये का जीवन बीमा भी मुफ्त में मिल रहा है। अगर आप इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करते हैं तो ईश्वर ना करें कहीं आपकी आकस्मिक मौत या विकलांग होने की स्थिति में टर्म राइडर बेनिफिट भी उपलब्ध है। इस पर बाजार जोखिम नीति का कोई असर नहीं पड़ता है।
जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें