LIC New Jeevan Shanti Plan : हर महीने गारंटीड मिलेंगे 11000 रुपये, एलआईसी ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव - LIC HINDI NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 जनवरी 2023

LIC New Jeevan Shanti Plan : हर महीने गारंटीड मिलेंगे 11000 रुपये, एलआईसी ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव

LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858 : LIC ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान (प्लान संख्या 858) के लिए एन्युटी रेट्स में बड़ा बदलाव किया है|  

LIC New Jeevan Shanti Plan : हर महीने गारंटीड मिलेंगे 11000 रुपये, एलआईसी ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव

अब इस प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर्स को ज्यादा एन्युटी मिलने वाली है। हालांकि, इसका फायदा उन पॉलिसी होल्डर्स को ही मिलेगा, जिन्होंने 5 जनवरी या उसके बाद प्लान लिया है। इसमें न्यू जीवन शांति योजना के लिए परचेज प्राइस को भी बढ़ा दिया गया है।

LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान (प्लान संख्या 858) के लिए एन्युटी रेट्स में बड़ा बदलाव किया है। अब इस प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर्स को ज्यादा एन्युटी मिलनेवाली है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन पॉलिसी होल्डर्स को ही मिलेगा, जिसने 5 जनवरी या उसके बाद प्लान खरीदा है।

 एलआईसी ने यह भी बतया है कि उसने न्यू जीवन शांति योजना के लिए परचेज प्राइस में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। अब पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति 1,000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिलना तय है। हालांकि, यह सब इंसेंटिव परचेज प्राइस (Purchase Price) और चुने गए डिफरमेंट पीरियड (deferment period) के आधार पर होता है। LIC ने अपने एक बयान के माध्यम से इस प्लान में बदलाव के बारे में अधिकतम जानकारी दी है।

New Jeevan Shanti Plan क्या है LIC का ? जानें-  

दरअसल में रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों की कमाई का रास्ता बंद हो जाता है, लेकिन आम जीवन के खर्चे लगातार बढ़ते ही रहते हैं। LIC का यह प्लान रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए एक Income का जरिया सुनिश्चित करता है। LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (LIC New Jeevan Shanti Scheme) एक एन्युटी वाला प्लान है, जिसे लेते समय आपकी पेंशन की धनराशि फिक्स्ड कर दी जाएगी। साथ ही इस आधार पर आपको हर मंथ पेंशन जैसी सुविधा मिलती रहेगी  मिलेगी।

F

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here